Header Ads

test

केकड़ी में अजमेरी गेट स्थित मेडिकल स्टोर पर बुजुर्ग ग्रामीण के साथ चोरी की घटना

केकड़ी, अजमेरी गेट स्थित मेडिकल की शॉप पर एक बुजुर्ग ग्रामीण अपने इलाज के लिए दवाई लेने आए थे। इस दौरान पीछे से दो औरतों ने उनकी जेब से 50,000 रुपये चुरा लिए। पीड़ित का नाम रामा गुर्जर बताया गया है। 


सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि एक महिला बुजुर्ग की जेब में हाथ डाल रही है जबकि दूसरी महिला उसके साथ खड़ी थी। यह पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। 

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है।


No comments