Header Ads

test

स्कूल जाने का रास्ता नहीं होने को लेकर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गांव के रोड को किया जाम

सरवाड़, 16 जुलाई 2024 –(शिवशंकर वैष्णव) सरवाड़ उपखंड के ग्राम सोहनपुरा के छात्र-छात्राओं ने हिंगतड़ा स्कूल में जाने के रास्ते की कमी के कारण गांव के मुख्य रोड को जाम कर दिया। छात्रों ने रास्ते की मांग को लेकर प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की। गांववासियों का कहना है कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द होना चाहिए ताकि बच्चों की पढ़ाई में बाधा न आए। 

गांव के हिंगतड़ा स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का कहना है कि रास्ते की कमी के कारण उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी दयनीय हो जाती है। लंबे समय से चल रही इस समस्या के समाधान के लिए छात्रों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।


No comments