Header Ads

test

उपखंड अधिकारी सुभाष हेमानी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक, त्योहार को भाईचारे के साथ मनाने की अपील

केकड़ी, 15 जुलाई: पुलिस थाना केकड़ी शहर में मोहर्रम के आगामी त्योहार के मद्देनजर उपखंड अधिकारी सुभाष हेमानी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी सुभाष हेमानी ने कहा कि त्योहार को मिलजुलकर, आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाना चाहिए। 


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि त्योहार आपसी भाईचारे को बढ़ाने का प्रतीक होते हैं, इसलिए सभी को मिलजुलकर त्योहार मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस हमेशा आमजन की सेवा के लिए तत्पर रहती है। उन्होंने सभी से कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपेक्षा की।बैठक में भाजपा के राजेन्द्र चौधरी, अनिल राठी, राजवीर हावा, मोहम्मद सईद नकवी, गोपी चौधरी सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।



No comments