Header Ads

test

केकड़ी जिले में महिला हत्या का खुलासा, दो आरोपी हिरासत में

केकड़ी-सरवाड पुलिस ने बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह और पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में की गई।


प्रार्थी पुरुषोतम सिसोदिया ने सूचना दी कि अज्ञात चोर उनके घर में घुसकर चोरी कर गए और उनकी माता, श्रीमती रामेश्वरी देवी की हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और पाया कि वृद्धा के सिर, कपड़े, बिस्तर और दीवार खून से सने हुए थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। जांच के दौरान मृतका के पोते तुषार उर्फ रानु उर्फ राणा और उसके सहयोगी सावंरा उर्फ सावर लाल को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने जुर्म स्वीकार किया और बताया कि उन्होंने चोरी की नियत से घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या की।

गिरफ्तार अभियुक्त: 1. तुषार उर्फ रानु उर्फ राणा, उम्र 22 वर्ष, निवासी चमन चौराहा कोटा रोड, सरवाड।2. सावंरा उर्फ सावर लाल, उम्र 27 वर्ष, निवासी लिंक रोड, सरवाड।

टीम की सराहनीय भूमिका: सत्यवान सिंह मीणा, थानाधिकारी थाना सरवाड, और उनकी टीम के सदस्यों बदरूदीन, नारायणराम, कल्याण सिंह, दातार सिंह, हरिराम और अर्जुन ने इस केस को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

No comments