Header Ads

test

खेलों से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास: दो दिवसीय वॉक पीठ संगोष्ठी का उद्घाटन

केकड़ी,  – भीनाय पंचायत समिति के प्रधान संपत राज जैन ने कहा कि खेलों से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है और भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने यह बात केकड़ी जिले के शारीरिक शिक्षकों की दो दिवसीय वॉक पीठ संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने यह भी कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें नियमित व्यायाम करना चाहिए।


संगोष्ठी की अध्यक्षता अजमेर जिला देहात भाजपा के उपाध्यक्ष सुभाष जी वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति केंद्र और राजस्थान सरकार सजग है और खिलाड़ियों के हितों के लिए अनेक कदम उठा रही है। उन्होंने शारीरिक शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाएं तराशकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की आवश्यकता पर जोर दिया।


कार्यक्रम को जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण केवट, और आयोजक विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेदारिया के पीईओ सीताराम ने भी संबोधित किया। इससे पहले अतिथियों का स्वागत किया गया और राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय भीनाय की छात्राओं द्वारा इस वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।


कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवर लाल जाट, पर्यवेक्षक प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांदनवाड़ा वीरेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय केकड़ी के खेल अधिकारी सत्यनारायण चौधरी और महेश शर्मा, तथा आयोजक विद्यालय की प्रधानाचार्य राम कुमारी मीणा ने भी भाग लिया। संगोष्ठी के जिला अध्यक्ष किशनलाल जाट, शारीरिक शिक्षक नादसी ने आभार व्यक्त किया।

इनकी  सराहनीय सेवाएं रहीं


मुख्य भामाशाह रमेश चंद्र वैष्णव का सम्मान किया गया। आयोजक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक प्रकाश वैष्णव ने बताया कि प्रथम दिवस खेल विशेषज्ञों द्वारा कबड्डी, वालीबाल, बॉक्सिंग, हैंडबॉल, रग्बी आदि 18 खेलों की वार्ताएं की गईं।



No comments