Header Ads

test

पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में खेल दिवस मनाया गया।

केकड़ी-  प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान ने बताया कि विद्या भारती की योजनानुसार प्रतिवर्ष खेल दिवस मनाया जाता है। खेल दिवस का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व , अनुशासन, आपसी सहयोग व भाईचारा की भावना का विकास करना है । इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमें खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल मानव जीवन का एक अभिन्न अंग हैं तथा जीवन के सभी क्षेत्रों में खेलों का बहुत महत्व है। खेल व्यक्ति के चरित्र और व्यक्तित्व का निर्माण करने में मदद करते हैं। शरीर को शारीरिक रूप से फिट रखने का एक उत्कृष्ट साधन है।


शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार तेली ने बताया कि खेल से हमें जीवन में लचीलापन, नेतृत्व, जवाबदेही, सम्मान और धैर्य जैसी चीजें सीखने में मदद मिलती हैं।खेल दिवस पर विद्यालय में कबड्डी, खो-खो, हाॅकी, लंबी कूद, ऊँची कूद,गोला व तश्तरी , भाला फेंक, विभिन्न प्रकार की दौड़ आदि खेलों का आयोजन किया गया। सभी खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में आचार्य बजरंग लाल धाकड़ , गीता प्रजापति, अंकित कौशिक व सभी आचार्य , दीदी का विशेष सहयोग रहा ।



No comments