केकड़ी के इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती
केकड़ी-दिनांक 28.07.2024 (रविवार) को 33/11 के.वी ग्रिड सब स्टेशन केकड़ी का आवश्यक रखरखाव और मरम्मत कार्य सुबह 07:00 AM से 11:00 AM तक किया जाएगा। इस कारण ग्रिड सब स्टेशन से जुड़े 11 के.वी. फीडर - अजगरा, धुवालियां, माइको, कचहरी, उद्योग, भैरूगेट, उगाई से जुड़े क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
प्रभावित क्षेत्रों में निम्नलिखित शामिल हैं:
- जगदीश पुरा
- कल्याण कॉलोनी
- चन्द्रप्रभु नगर
- राजकीय चिकित्सालय
- अजमेर रोड
- बोहरा कॉलोनी
- राजपुरा रोड
- जुनियां गेट
- जयपुर रोड
- भैरू गेट
- ब्यावर रोड
- सावर रोड
- अजमेरी गेट
- कटला मस्जिद
- खिड़की गेट
- सरसड़ी गेट
- गांव सरसड़ी
- उगान खेडा
- उगाई
इस जानकारी को निगम के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार ने साझा किया है। कृपया आवश्यक तैयारी करें और असुविधा के लिए खेद है।

Post a Comment