Header Ads

test

केकड़ी शहर में भारतीय जनता पार्टी की वृहद कार्यसमिति बैठक सम्पन्न, विकास के लिए एकजुटता का संकल्प

27 जुलाई 2024-केकड़ी शहर मण्डल की वृहद कार्यसमिति बैठक भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का प्रारम्भ अनिल राठी ने सभी का स्वागत करते हुए किया। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का बजट में केकड़ी क्षेत्र को दी गई करोड़ों रुपयों की ऐतिहासिक सौगातों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। विधायक शत्रुघ्नं गौतम के अथक प्रयासों से मिली सौगातों के लिए उन्हें भी बधाई दी गई और क्षेत्र के विकास के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।


विधायक शत्रुघ्नं गौतम के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा दिवस कार्यक्रम में आयोजित रक्तदान शिविर में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए सहयोग के लिए विधायक गौतम ने हार्दिक धन्यवाद दिया। बैठक में सभी पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुनने और 'एक पौधा मां के नाम' कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक पौधरोपण की अपील की गई।जिला महामंत्री रायचन्द बागड़ी ने राजनीतिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसका अनुमोदन जिलामंत्री रामकिशन गुर्जर ने किया और सभी ने करतल ध्वनि से इसे पास किया। महामंत्री रामबाबू सागरिया ने सभी कार्यक्रमों को जिम्मेदारी और उत्साहपूर्वक सम्पन्न करवाने की अपील की।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में जिला महामंत्री रायचन्द बागड़ी, जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर, शहर मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, महामंत्री रामबाबू सागरिया, अर्जुन सिंह शक्तावत, उपाध्यक्ष महावीर साहू, राज राजेश्वर व्यास, किसान मोर्चा जिला मंत्री धनराज चौधरी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली, कन्हैया लाल जेतवाल, पार्षद के सी चौधरी, पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर व्यास, शैक्षिक प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक रोहित जांगिड़, बंटी माली, विनोद विजय, युवा मोर्चा जिला महामंत्री देववृत सिंह, सुरेश सेन, सुरेश साहू, लोकेश साहू, ज्ञानप्रकाश राठी, रितेश जैन, सीताराम साहू, चंद्रकांत बोयत, नोरत मल मूंदड़ा, केदार शर्मा, केदार साहू, पुष्पेंद्र शर्मा, दाऊल सिंह, रामपाल चौहान, कालू राम चौहान सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments