"विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन पर केकड़ी में 'एक पेड़ धरती माँ के नाम' पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित"
20 July 2024 -राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी ने स्थानीय विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में "एक पेड़ धरती माँ के नाम" योजनांतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। शाला विकास एवं प्रबंधन समिति द्वारा पटेल मैदान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने विद्यालय में 20 पौधे लगाए।
एन एस एस प्रभारी पारस जैन ने छात्र-छात्राओं को 200 पौधे वितरित किए और उन्हें अपने घर, खेत या सार्वजनिक स्थान पर लगाने तथा उनका पालन-पोषण करने के निर्देश दिए। प्रधानाचार्य कालू राम सामरिया ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार एस डी एम सी सदस्य, नगर भाजपा अध्यक्ष अनिल राठी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता बलराज मेहरचंदानी, धनराज कच्छावा, कन्हैया लाल जेतवाल, और विद्यालय परिवार के विनोद कुमार जैन, राजेन्द्र जैन, सत्यनारायण सोनी, मुकेश चौधरी ने पटेल मैदान में अशोक के 10 पौधे मय ट्री गॉर्ड के लगाए।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में सहयोग किया और पौधों के रखरखाव की जिम्मेदारी ली। महात्मा गांधी विद्यालय की उपप्रधानाचार्य फरीदा बानो, अरविंद चौहान, और सतीश यादव ने भी कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करना था, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के महत्व को भी रेखांकित करना था।



Post a Comment