श्री सुधासागर दिगम्बर जैन विद्या विहार विद्यालय में गुरु पूर्णिमा पर्व का त्रिदिवसीय धूमधाम से आयोजन
केकड़ी। सापणदा रोड़ स्थित श्री सुधासागर दिगम्बर जैन विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरु पूर्णिमा पर्व तीन दिन तक विविध सांस्कृतिक व बौद्धिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया, जिसमें स्कूल के 75 छात्र-छात्राओं ने तीन दिन तक प्रतिदिन सुबह प्रार्थना सभा के दौरान भक्ति नृत्य, गीत, काव्य पाठ व भाषण के कई बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
कक्षा सात की नियति व नेहल ग्रुप ने 'गुरू ने जहां जहां भी ज्योत जलाई' पर नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा तीन की छात्रा विशा जैन ने 'गुरू तेरे चरणों में स्वर्ग पा लिया है' पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। कक्षा तीन के छात्र निमित व गौरव ने 'तू जो मिला, तो सब है हासिल' पर अपनी प्रस्तुति दी। कक्षा दो की छात्रा दिव्यांशी व हिया ने भजन प्रस्तुत किया। कक्षा तीन की छात्रा इशिका मीणा, काव्या झंवर, मनस्वी जांगिड़, आशी, छात्र कुशल, कक्षा चार के छात्र अयान, रोनक सैनी, छात्रा अराध्या, मुस्कान, कक्षा पांच के छात्र अविनाश खंडेलवाल, अवि जैन, कुलश्रेष्ठ एंड ग्रुप, कक्षा छह की एंजिल प्रधान, समीक्षा, कक्षा सात के छात्र तनिष्क, वत्सल ओझा, छात्रा अदिति, कक्षा छह की छात्रा वंशिका शर्मा, प्राची राठौड़, जिज्ञासा मीणा, मुस्कान, कक्षा आठ के छात्र यशवर्धन, सफल दाधीच, कक्षा नौ की छात्रा सुनिधि जांगिड़, कक्षा दस के छात्र कनिष्क व छात्रा सहज ने गुरु की महिमा पर अपने विचार व्यक्त किए। कक्षा पांच की छात्रा धानवी एंड ग्रुप तथा कक्षा छह की छात्रा जीवांशी एंड ग्रुप ने भक्ति नृत्य प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष संजय कटारिया ने एक संदेश में विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि वे अपने माता-पिता और गुरुजन का सम्मान दिल से करे और उनकी शिक्षाओं को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। महापुरुषों, बड़े बुजुर्गों व गुरुजनों द्वारा अपने अनुभव व साधना से हमें जो मार्ग बताए गए हैं, उनपर चलना व तदनुसार आचरण करने से ही हमारा जीवन सार्थक बन सकेगा और तभी हमारा गुरू पूर्णिमा पर्व मनाना सार्थक हो पाएगा। उन्होंने स्कूल के प्रेरणास्त्रोत निर्यापक मुनिपुंगव सुधासागरजी महाराज को नमोस्तु करते हुए उनकी शिक्षाओं का उल्लेख किया। संस्था के सचिव आनन्द सोनी ने सभी को गुरु पूर्णिमा पर्व की बधाई दी।
प्रारम्भ में स्कूल के निदेशक अजय जैन ने मां सरस्वती और आचार्य गुरु मुनि विद्यासागरजी महाराज के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन किया तथा आचार्यश्री के जीवन वृतांत पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के समापन पर सराहनीय प्रस्तुतियां देने वाले सभी 75 छात्र-छात्राओं को पारितोषिक के रूप में गुल्लक दिए गए, ताकि बच्चों में बचत की आदत विकसित हो सके। कार्यक्रम का संचालन आजाद शर्मा, सुश्री शेफाली जैन व श्रीमती सोनल जैन ने किया। प्रधानाचार्य एस एन खण्डेलवाल व उपप्रधानाचार्य कैलाश चंद शर्मा ने आभार प्रदर्शन किया।




Post a Comment