Header Ads

test

बैंक ऑफ बड़ौदा ने वृक्षारोपण कर मनाया स्थापना दिवस: 'वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ' का दिया संदेश

20 जुलाई 2024, केकड़ी- बैंक ऑफ बड़ौदा ने "वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ" के नारे के साथ अपने स्थापना दिवस को मनाने के लिए एक वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। यह कार्यक्रम अजमेर रोड पर स्थित आलोक किड्स प्ले स्कूल और आलोक विज्ञान महाविद्यालय परिसर में आयोजित हुआ। विवेकानंद सेवा संस्थान, केकड़ी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा केकड़ी के अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश कुमार परमार, ब्रांच मैनेजर सुनील कुमार और समस्त स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, जिला प्रबंधक राजेश कुमार परमार ने "वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ" का नारा देते हुए वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने परिसर में छायादार और औषधीय गुणों वाले 15 वृक्ष लगाए, जिनके पालन-पोषण की जिम्मेदारी विद्यालय और महाविद्यालय के समस्त स्टाफ को दिलवाई। उन्होंने समस्त कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को भी अपने आस-पास वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान, केकड़ी के अध्यक्ष किशन प्रकाश सोनी ने औषधीय वृक्षों के लाभ की जानकारी प्रदान करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टाफ का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। सदस्य काशीराम विजय ने अतिथियों का विद्यालय और महाविद्यालय की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया। अंत में, विद्यालय प्रधानाध्यापक और महाविद्यालय के प्राचार्य ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर अतिथियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर, वृक्षारोपण अभियान ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाई और समुदाय को अधिक हरा-भरा बनाने के लिए प्रेरित किया।

No comments