केकड़ी में वैष्णव बैरागी महासभा की बैठक सम्पन्न, 1 सितंबर को होगा प्रतिभा सम्मान समारोह
केकड़ी - वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति केकड़ी की एक महत्वपूर्ण बैठक सरसडी गेट स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर में सम्पन्न हुई। इस बैठक में आगामी 1 सितंबर को जयपुर रोड स्थित खाटूश्याम मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया।
समिति के अध्यक्ष गोपाललाल वैष्णव रणजीतपूरा ने बताया कि इस समारोह में पिछले सत्र में कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा, स्नातक एवं स्नातकोत्तर में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, राजकीय सेवा में नवीन नियुक्ति प्राप्त करने वाले, और खेलकूद गतिविधियों में राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाले समाजजनों का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यकारिणी के चुनाव भी कराए जाएंगे। समिति के सचिव कैलाशचंद वैष्णव ने जानकारी दी कि कार्यक्रम के दौरान बालक-बालिका, पुरुष और महिला वर्ग के लिए अलग-अलग मनोरंजनात्मक खेलों का आयोजन भी होगा, जिनके विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।बैठक में समिति के संरक्षक बिरदीचंद वैष्णव और वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश दास वैष्णव ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
भोजन समिति की जिम्मेदारी संजय वैष्णव सांकरिया और अनिल वैष्णव नासिरदा को, मंच समिति की जिम्मेदारी मयंक वैष्णव मेहरुकलां और रमेश वैष्णव को, सामग्री क्रय समिति की जिम्मेदारी गणेश वैष्णव और रामजस वैष्णव को, पुरस्कार वितरण समिति की जिम्मेदारी परमेश्वर टीलावत और राजेश वैष्णव को सौंपी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के लिए दिनेश कुमार वैष्णव, तेजमल वैष्णव और राजकुमार वैष्णव को जिम्मेदारी दी गई, जबकि जल व्यवस्था की जिम्मेदारी विनोद वैष्णव और गोविन्द वैष्णव को दी गई।बैठक में ओमप्रकाश वैष्णव स्यार, बजरंगदास वैष्णव सांकरिया, शंकरलाल साधु, सत्यनारायण वैष्णव गंधेर, श्रीराम वैष्णव, कृष्णगोपाल वैष्णव बोगला और रामअवतार वैष्णव सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे।
Post a Comment