जुनियां में हजरत रज्जाकी शाह सुफी संत की दरगाह परिसर में 101 पौधों का वृक्षारोपण
जुनियां, 25 अगस्त 2024- जुनियां के आनन्दपुरा क्षेत्र में स्थित हजरत अब्दुल रज्जाक शाह सुफी संत की दरगाह परिसर में आज एक ऐतिहासिक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण पहल में 101 पौधों का रोपण किया गया, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित परिसर की स्थापना करना है।
कार्यक्रम में हजरत रज्जाकी दरगाह के प्रमुख अन्नामियां की अगुवाई में स्थानीय समाज के प्रमुख व्यक्ति और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर समाजसेवी सिराजुद्दीन शेख, इकबाल गौरी, सुरेश चंद गौतम, श्याम सुंदर शर्मा, सरपंच कृष्ण गोपाल सैन, पूर्व सरपंच दुर्गा लाल मेघवाल, नवलकिशोर शर्मा, रज्जाकी पब्लिक चैरिटेबल संस्था के प्रतिनिधि सुफी इशाख मोहम्मद, निजाम मंसूरी, रामस्वरूप सैन, चांद मोहम्मद, छीतर मल माली, फकीर चंद माली, कैलाश कीर, अमोलक चंद नागर, प्रेम चंद नागर, रतन लाल डांगी, और वरिष्ठ अध्यापक वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार सहित कुल 150 ग्रामवासियों ने भाग लिया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान दरगाह प्रमुख अन्नामियां ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित और स्वस्थ भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी।रज्जाकी पब्लिक चैरिटेबल संस्था ने इस अवसर पर यह घोषणा भी की कि सितंबर माह में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के शिक्षकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
Post a Comment