सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दो महिलाएं घायल
केकड़ी (रिपोर्ट शिव शंकर वैष्णव)-सरवाड़ टोल नाके के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा तब हुआ जब एक तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार बन्ना s/o जीवणराम गुर्जर (उम्र 45 वर्ष, निवासी बाटी) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी तारा और शारदा हसंराज गुर्जर (उम्र 30 वर्ष, निवासी बाटी) गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने सरवाड़ पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने 108 एंबुलेंस को बुलाकर घायल महिलाओं को नसीराबाद चिकित्सालय पहुंचाया। अस्पताल में दोनों महिलाओं का इलाज जारी है। सरवाड़ पुलिस ने ट्रेलर को जप्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है और वे जल्द से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं।
Post a Comment