श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर केकड़ी में रेड क्रॉस का अस्थाई कार्यालय उद्घाटित होगा
केकड़ी शहर की नवगठित रेड क्रॉस सोसाइटी का जिला स्तरीय अस्थाई कार्यालय 26 अगस्त को उद्घाटित किया जाएगा। रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राम गोपाल सैनी ने बताया कि केकड़ी रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष जिला कलक्टर श्वेता चौहान के नेतृत्व में और जिला चिकित्सालय केकड़ी के पीएमओ डॉक्टर नवीन जांगिड़ की स्वीकृति से यह कार्यालय खोला जा रहा है।
यह अस्थाई कार्यालय केकड़ी के अजमेर रोड़ स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय के भवन में स्थापित किया जाएगा। कार्यालय का उद्घाटन केकड़ी में विराजमान रामसनेही संत ललित राम जी महाराज और संत ईश्वर राम जी महाराज के कर कमलों द्वारा 26 अगस्त को प्रातः 11:15 बजे श्री कृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर किया जाएगा।इस मौके पर जिला चिकित्सालय प्रशासन और रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी एवं सदस्य गण भी उपस्थित रहेंगे।
Post a Comment