Header Ads

test

भाजपा सदस्यता अभियान के तहत बजरंग मंडल की बैठक आयोजित

केकड़ी- (रिपोर्ट शिवशंकर वैष्णव) सरवाड़ में आज भाजपा सदस्यता अभियान के अंतर्गत ग्रामीण बजरंग मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक अजगरी चौराहा स्थित गोस्वामी टेंट हाउस पर हुई। बैठक का आयोजन भाजपा जिला अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा के निर्देशन में हुआ, जिसमें सदस्यता अभियान के विधानसभा प्रभारी राजेंद्र विनायका ने मुख्य भूमिका निभाई।


बैठक में मंडल उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने अध्यक्षता की, जबकि विनायका और उप जिला प्रमुख हगामीलाल चौधरी का कार्यकर्ताओं ने दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनावों के लिए रणनीति बनाना और सदस्यता अभियान को गति देना था। राजेंद्र विनायका ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक बूथ से 200 नए सदस्यों को जोड़ने के लिए नई शक्ति केंद्र संयोजक की नियुक्ति की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य भाजपा को पंचायत समिति, जिला परिषद, और प्रधान जैसे महत्वपूर्ण पदों पर मज़बूत करना है, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक गरीब परिवार तक पहुंच सके।


इस बैठक में जिला महामंत्री हनुमान धाकड़, सुंपा सरपंच लक्ष्मी नारायण जाट, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर नायक, और अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने इसे और भी महत्वपूर्ण बना दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ता मिलकर सदस्यता अभियान को सफल बनाएंगे, जिससे पार्टी की पकड़ और मज़बूत हो सके। बैठक के दौरान सरवाड़ ग्रामीण क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और आगामी चुनावों के लिए जोश और उत्साह के साथ तैयार होने का संकल्प लिया।

No comments