केकड़ी में 12 अगस्त को सुबह 6 बजे से तिरंगा मैराथन
केकड़ी ,11 अगस्त। केकड़ी जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 9 अगस्त से 15 अगस्त तक जिला स्तर, ब्लॉक, नगर निकाय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
नगर परिषद आयुक्त बंटी राजपूत ने बताया कि कार्यक्रम के तहत सोमवार 12 अगस्त को मैराथन दौड़ तिरंगा रन का आयोजन किया जाएगा। यह मैराथन सोमवार को प्रातः 6 बजे से डाक बंगले से प्रारंभ होगी। डाक बंगले से लेकर तहसील कार्यालय तक मैराथन दौड़ होगी। इस दौड़ में जनप्रतिनिधि, जिले के गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी कार्मिक भाग लेंगे।

Post a Comment