केकड़ी के मेवदाखुर्द की 20 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस कर रही है जांच
केकड़ी, 15 अगस्त 2024- मेवदाखुर्द गांव की 20 वर्षीय युवती, पूजा जाट, की मृतक अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना दोपहर करीब 5:00 बजे की बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब पूजा के परिवारजन पास के देवनारायण जी के मंदिर में शिव जी की सहस्त्रधारा में शामिल होने गए थे। पूजा को गाय-भैंसों की देखरेख के लिए पीछे छोड़ दिया गया था। परिवारजन जब वापस लौटे और पूजा को न पाकर ढूंढने निकले तो वे उसे खेत के रास्ते में मृतक अवस्था में पाए। इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही केकड़ी पुलिस सदर थाना मौके पर पहुंची और हर पहलू की जांच शुरू कर दी। एडिशनल एसपी और पुलिस उपाधीक्षक ने भी जिला चिकित्सालय केकड़ी पहुंचकर पूजा के परिजनों से बातचीत की और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया।
मृतक पूजा का पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय केकड़ी में किया जाएगा, जिसके बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा। इस हत्या से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। जाट समाज के सैकड़ों लोग अस्पताल में जमा होकर प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं। ग्रामवासियों और परिजनों का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, वे चैन से नहीं बैठेंगे। पूरे इलाके में इस घटना ने गहरा आघात पहुंचाया है, और लोग इस घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस की जांच जारी है, और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही मामले में सच्चाई सामने आएगी।
Post a Comment