Header Ads

test

राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया

15 अगस्त 2024 को राजकीय महाविद्यालय, केकड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य श्री पीयूष कुमार गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण एवं सामूहिक राष्ट्रगान के साथ की गई।इस अवसर पर प्रो. देवीलाल जोशी ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय संस्कृति, प्राचीनता और नैतिक मूल्यों को संजोए रखने से हमारा राष्ट्र पुनः विश्व गुरु की उपाधि प्राप्त कर सकता है। मुख्य अतिथि श्री चेतन लाल रैगर ने अपने संबोधन में कहा कि हमें धर्म, जाति, क्षेत्र, और रंग जैसी विभिन्न विषमताओं को समाप्त कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए मिलकर देश के विकास में योगदान देना होगा। 


डॉ. कोमल सोनी ने अपने वक्तव्य में महिला सुरक्षा के लिए सख्त प्रावधानों की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं, नीलम ने देशभक्ति से ओत-प्रोत शायरी प्रस्तुत की और छात्र खुशीराम चौधरी ने अपने विचार व्यक्त किए। प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में देश की आंतरिक समस्याओं के समाधान के साथ-साथ बाहरी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तैयार रहने की आवश्यकता पर बल दिया। 


कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीता चौहान ने किया और धन्यवाद ज्ञापन ज्योति मीना ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर माया पारीक, शहजाद अली, लाला राम लोधा, बृजेश शर्मा, गणपत लाल जाट, सुरेश चौधरी, विष्णु परसोया, राज कुमावत, बद्री माली, रामकुमार, जगदीश, विनोद साहू, जितेंद्र कुमावत, और अमित मोनू सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

No comments