Header Ads

test

केकड़ी में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह: विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां

 15 अगस्त 2024, गुरुवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी में मुख्य अतिथि डॉ. अविनाश दुबे के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसी प्रकार, श्री मिश्रा लाल दुबे बालिका उच्च माध्यमिक अकादमी में नरेंद्र कुमार पारीक, और एम एल डी इंटरनेशनल एकेडमी, केकड़ी में प्रतिभा दुबे के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई, जिसके बाद मुख्य अतिथि व प्रधानाचार्य का स्वागत किया गया और उन्हें श्रीफल भेंट किया गया। मुख्य अतिथि अविनाश दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, जो 15 अगस्त 1947 के ऐतिहासिक दिन की याद दिलाता है जब भारत ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की थी। उन्होंने इस दिन को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान का प्रतीक बताया, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था।


समारोह में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। "अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों" पर शिवम चौधरी, हर्षित शर्मा, पवन कोली, कन्हैया नायक, और लोकेश यसराज ने भावपूर्ण प्रस्तुति दी। "जय भारती वंदे भारती" पर योगीता, अंजली चौधरी, प्रीति, आयशा, और तनीषा ने नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा, "संदेशे आते हैं, संदेशे जाते हैं" गीत पर दिव्यांश, दिव्यांशी, पंखुड़ी, हैदर, यशवंत, और आयरा ने मनमोहक प्रस्तुति दी। "देश रंगीला देश मेरा रंगीला" पर प्रियम, महिनूर, वंशिका नायक, मनीषा, और मोनिका ने नृत्य प्रस्तुत किया।


तेजस्वी और आयुष ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल को और भी देशभक्ति से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में विभिन्न भाषणों का भी आयोजन हुआ जिसमें अंग्रेजी में आरती गुर्जर, संस्कृत में कोमल साहू, और हिंदी में अर्पिता ने अपने विचार व्यक्त किए। समारोह के अंत में प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने सभी आचार्य-दीदियों एवं भैया-बहनों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

No comments