Header Ads

test

केकड़ी में 78वां स्वतंत्रता दिवस: जिला कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण, 63 विशिष्ट जनों का सम्मान

केकड़ी, 15 अगस्त 2024: केकड़ी के पटेल मैदान में 78वां स्वाधीनता दिवस बड़े धूमधाम और गरिमा के साथ मनाया गया। जिला कलेक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने इस अवसर पर ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 63 व्यक्तियों, संस्थाओं, और प्रतिभाओं को सम्मानित किया। समारोह में राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश धाकड़ ने किया।


मुख्य अतिथि विधायक शत्रुघ्न गौतम ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता के अमृतकाल की उपलब्धियों पर जोर देते हुए कहा कि इस समय को हमें राष्ट्र की प्रगति के लिए समर्पित करना चाहिए। उन्होंने "हर घर तिरंगा" अभियान की सराहना की, जो देशभक्ति की भावना को प्रबल करने और नवयुवकों को प्रेरित करने के लिए चलाया गया है। गौतम ने केकड़ी के लिए बजट में घोषित 650 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उल्लेख किया, जिनमें केकड़ी-देवली-नसीराबाद फोरलेन सड़क और जयपुर-भीलवाड़ा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से केकड़ी की कनेक्टिविटी और विकास को नई दिशा मिलेगी।



समारोह में पुलिस एवं होमगार्ड की प्लाटून ने परेड में हिस्सा लिया, जिसका नेतृत्व परेड कमांडर गणपत सिंह ने किया। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देवनारायण आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी, जबकि अन्य विद्यालयों के छात्रों ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।





इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का भी सम्मान किया गया, जिनमें श्रीमती निर्मला देवी, श्रीमती रमा देवी, और श्रीमती नाना कंवर राठौड़ प्रमुख रहीं। समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक  विनीत कुमार बंसल, अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़, उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र नेहरा, प्रधान होनहार सिंह राठौड़, और नगर परिषद आयुक्त बंटी राजपूत सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।







































इसके अलावा, केकड़ी जिले में विभिन्न सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में भी ध्वजारोहण किया गया। कलेक्ट्रेट और जिला कलक्टर निवास पर ध्वजारोहण जिला कलेक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने किया, जबकि अन्य विभागीय कार्यालयों में विभागाध्यक्षों ने यह सम्मान प्राप्त किया। स्वतंत्रता दिवस के इस भव्य आयोजन ने पूरे जिले में देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार किया।

No comments