Header Ads

test

जैन श्वेताम्बर तप्पागच्छ संघ ने 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में बाल कलाकारों की प्रस्तुतियों ने बिखेरा रंग

केकड़ी, 15 अगस्त 2024: जैन श्वेताम्बर तप्पागच्छ संघ के तत्वावधान में 78वां स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। यह आयोजन ओसवाल संस्था भवन, सब्जी मंडी में आयोजित किया गया, जहां शासन प्रभाविकाश्री सौम्याप्रभा श्री जी म. सा. आदि ठाणा 4 के अतुल्य चातुर्मास के अंतर्गत ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।  


इस समारोह में छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न वेशभूषाओं में रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जो उपस्थित दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं। आरना सुपुत्री नवनीत सेठी, आरव सुपुत्र तरुण मेडतवाल, आयुषी सुपुत्री राजेश मेडतवाल, नव्यम सुपुत्र श्रेयांश तातेड़, कृति सुपुत्री अमित चोरडिया, शिविन सुपुत्र अमित चोरडिया, आरवी सुपुत्री योगेश तातेड़, प्रथम सुपुत्र चंदन संचेती, आरांश सुपुत्र नवनीत सेठी, शिवि सुपुत्री अतुल धूपिया, शिविका सुपुत्री शुभम संचेती, शौर्यवीर सुपुत्र श्रेणिक तातेड़, इरा सुपुत्री सिद्धार्थ तातेड़, अविका सुपुत्री रवि सेठी, गर्वित सुपुत्र कपिल सोनी, और देव सुपुत्र दौलत संचेती ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया।


महेंद्र धम्मानी, अंकिता तातेड़, और सिम्मी संचेती ने भी इस अवसर पर अपने-अपने भावपूर्ण प्रदर्शन से कार्यक्रम में चार चांद लगाए। नन्हे-मुन्ने कलाकारों की प्रस्तुतियों का आकलन करने का जिम्मा ज्ञानचंद सुराणा, रिखब धम्मानी, और नरेंद्र मेडतवाल को सौंपा गया था, जिन्होंने बच्चों की मेहनत और उत्साह की सराहना की।मंच संचालन चिराग तातेड़ और अभिनव सिंघवी ने कुशलता से किया, जिससे कार्यक्रम का प्रवाह सुचारू और प्रभावशाली बना रहा। यह आयोजन न केवल स्वतंत्रता दिवस की गरिमा को बढ़ाने वाला था, बल्कि बच्चों की प्रतिभा और उत्साह को भी मंच प्रदान करने वाला साबित हुआ।


No comments