Header Ads

test

खुरपका-मुंहपका टीकाकरण अभियान 26 अगस्त से होगा प्रारंभ

केकड़ी, 24 अगस्त 2024 – राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के चौथे चरण के अंतर्गत 26 अगस्त से खुरपका-मुंहपका (FMD) बीमारी के खिलाफ पशुओं का टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य पशुओं को इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखना है, जो कि उनके स्वास्थ्य और उत्पादन पर गहरा प्रभाव डाल सकती है।

पशुपालन विभाग के उपनिदेशक, डॉ. अमित पारीक ने जानकारी दी कि इससे पहले इसी वर्ष जनवरी से मार्च के बीच तीसरे चरण के तहत केकड़ी जिले में गाय और भैंस वंश के लगभग 2 लाख 72 हजार पशुओं का टीकाकरण किया गया था। इस चौथे चरण में भी लगभग इतने ही पशुओं को टीका लगाया जाएगा। इस अभियान के दौरान गौशालाओं को विशेष रूप से प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि वहां के सभी पशुओं को समय पर टीका मिल सके।

टीकाकरण अभियान की अवधि लगभग दो महीने होगी, और इस दौरान सभी किसानों से अपील की गई है कि वे अपने पशुओं का टीकाकरण जरूर करवाएं। यह कदम न केवल पशुओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा करेगा, बल्कि पशुपालकों के आर्थिक हितों की भी रक्षा करेगा।पशुपालन विभाग ने किसानों से इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और अपने पशुओं को समय पर टीका लगवाने की अपील की है। अभियान के सफल संचालन के लिए विभाग की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

No comments