Header Ads

test

जुनियां स्कूल में धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी

24 अगस्त 2024, जूनियां - राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जुनियां में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का आयोजन हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया। इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य रामेश्वर लाल कीर, व्याख्याता जितेन्द्र सिंह शक्तावत, त्रिलोक चंद, वरिष्ठ अध्यापक वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार, और उत्सव प्रभारी आशा पारीक ने भगवान बालकृष्ण और माता शारदा के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक दिनेश कुमार चौहान ने श्री कृष्ण गोपाल के भजनों का गायन करके मनमोहक प्रस्तुति दी। विद्यालय की छात्राओं, जैसे सुमन गुर्जर, राजिया धाकड़, फौरन्ता धाकड़, संजू गुर्जर, राधिका साहू, मेनका धाकड़, मोनिका गुर्जर, और सुमन कंवर ने बालकृष्ण लीलाओं पर गीत और भजनों की प्रस्तुति दी।


इस अवसर पर व्याख्याता बसन्त कुमार खाती, दीपेन्द्र सिंह, दीपिका इनानी, वरिष्ठ अध्यापक रामगोपाल धाकड़, सीताराम मीणा, मेघना शर्मा, और आशा जैन ने श्री कृष्ण के जीवन दर्शन पर अपने विचार प्रस्तुत किए। पंचायत शिक्षक जितेन्द्र सिंह भाटी, डिम्पल शर्मा, दिनेश कुमार चौहान, प्रयोगशाला सहायक आशुतोष कुमार धाकड़, राकेश करिवाल, और मुकेश कुमार वर्मा ने कार्यक्रम के दौरान सहयोग किया और छात्र-छात्राओं को प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सत्यनारायण वैष्णव द्वारा किया गया।


No comments