केकड़ी में 42,410 किमी की यात्रा पूरी करने के बाद पहुंचेगा श्याम आराधना रथ
केकड़ी, 27 अगस्त 2024: श्री श्याम आराधना अखंड ज्योति दर्शन रथ 28 अगस्त को केकड़ी में पहुंचेगा, जहां भक्तों के बीच भारी उत्साह देखा जा रहा है। यह पवित्र यात्रा, जो 21 मार्च 2021 को खाटू धाम से प्रारंभ हुई थी, जो 42,410 किलोमीटर की यात्रा पर हैं। यात्रा के दौरान रथ भारत के 12 ज्योतिर्लिंग (सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, केदारनाथ, भीमाशंकर, काशी विश्वनाथ, त्र्यंबकेश्वर, वैद्यनाथ, नागेश्वर, रामेश्वरम, और घृष्णेश्वर), चार धाम (बद्रीनाथ, द्वारका, पुरी, और रामेश्वरम), 7 पुरी (जगन्नाथ पुरी, द्वारका पुरी, मथुरा पुरी, हरिद्वार, उज्जैन, कांची, और अयोध्या), 33 पवित्र नदियों और 3 महासागरों (हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी, और अरब सागर) में स्नान कर समस्त धार्मिक स्थलों का दर्शन किया है।
श्री गिर्राज शरण जी महाराज के पावन सानिध्य में हो रही यह यात्रा 31 अगस्त 2024 को रिंगस होते हुए खाटू धाम में ध्वज यात्रा के साथ सम्पन्न होगी। इस यात्रा के अंतिम चरण में, 28 अगस्त को केकड़ी में रथ के आगमन पर विशेष आयोजन किए जाएंगे।
केकड़ी में स्वागत और भव्य जुलूस
दोपहर 3:30 बजे रथ का केकड़ी के कोटा रोड स्थित भेरू गेट पर समस्त श्याम प्रेमियों द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसके बाद, अखंड ज्योत एवं सेठ जी महाराज के दर्शन के लिए एक भव्य जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस पुरानी केकड़ी, चारभुजा मंदिर, सदर बाजार, घंटाघर, कृषि उपज मंडी होते हुए पोकी नाडी स्थित श्याम मंदिर पहुंचेगा।
भजन संध्या का आयोजन
रात्रि 8:00 बजे से श्याम मंदिर में एक भव्य भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें दूर-दूर से भक्तजन शामिल होंगे। इस संध्या में भक्त श्याम भक्ति के रंग में रंगे नजर आएंगे, और पूरे क्षेत्र में एक अद्वितीय आध्यात्मिक माहौल का अनुभव किया जा सकेगा। यात्रा के आयोजकों के अनुसार, इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है, और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
Post a Comment