अपनों ने ही किया अपनों का कत्ल, इस हत्याकांड को 72 घंटों में सुलझाया...पुलिस की बड़ी सफलता
केकड़ी, 18 अगस्त- केकड़ी जिले के मेवदा खुर्द में 20 वर्षीय पूजा जाट की हत्या का मामला मात्र 72 घंटों में सुलझाकर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की विशेष टीम और सदर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश किया, जिसमें खुलासा हुआ कि हत्या का कारण बॉयफ्रेंड और आपसी ईर्ष्या थी।
मेवदा खुर्द से रामपाली जाने वाले रास्ते पर स्थित तालाब की पाल के नीचे पूजा जाट का शव मिला था। इस घटना से आक्रोशित सर्व समाज ने जिला अस्पताल के सामने अजमेर-कोटा मार्ग पर अपनी मांगों को लेकर जाम कर दिया था। उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी, सात दिन में चालान पेश करने, मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने और पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने की मांग की थी। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक केकड़ी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह और वृत्ताधिकारी हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में थाना केकड़ी सदर, सावर और बोराड़ा की टीमों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझाया। पुलिस ने पूजा की चचेरी बहन प्रिया जाट को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
हत्या का कारण: प्रिया जाट ने पुलिस को बताया कि पूजा का स्वभाव तेज था और वह अक्सर प्रिया को ताने देती थी, जिससे प्रिया को अपमानित महसूस होता था। प्रिया को यह भी पता चला था कि पूजा उसके बॉयफ्रेंड से बात करती थी, जिससे उनके बीच तनाव और बढ़ गया था। घटना वाले दिन पूजा ने प्रिया को अपमानजनक तरीके से काम करने के लिए कहा, जिससे आहत होकर प्रिया ने गुस्से में आकर पूजा के सिर पर लकड़ी से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
गिरफ्तारी और टीम की सराहना :आरोपी प्रिया जाट को गिरफ्तार किया गया। इस सफलता के लिए पुलिस टीम के सदस्यों को विशेष सराहना मिली। टीम में प्रमुख रूप से श्रीमती कुसुमलता, भंवरलाल, धर्मपाल सिंह मीणा, श्रीमती सुमन चौधरी, राजेश मीणा, सम्पत राज, गजराज, शिवजी, सागर, लालाराम और अन्य अधिकारी शामिल थे, जिन्होंने इस जटिल केस को सुलझाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Post a Comment