Header Ads

test

यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, केकड़ी में 'हर घर तिरंगा अभियान' और 78वें स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन

स्वाधीनता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, केकड़ी द्वारा 09 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक 'हर घर तिरंगा अभियान' के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत लोगों को राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी लेकर पोर्टल पर अपलोड करने के लिए प्रेरित किया गया।अजमेरी गेट, केकड़ी में आयोजित इस अभियान में आमजन को 'हर घर तिरंगा अभियान' के महत्व और उद्देश्य के बारे में जागरूक किया गया। सह-आचार्य डॉ. राजेश कुमार मीणा और डॉ. अंजलि ठाकुर के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें काजीपुरा, गोपालपुरा, भट्टा कालोनी, कंजर बस्ती, गुजरवाड़ा, और रेगरबस्ती जैसे विभिन्न स्थानों पर भी अभियान को बढ़ावा दिया गया। ANM और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी इस अभियान के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।


15 अगस्त को कॉलेज परिसर के पुराने CHC भवन, अजमेरी गेट में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। ध्वजारोहण महाविद्यालय के प्राचार्य एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पुनीत आर शाह द्वारा किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के सभी चिकित्सा अधिकारी, शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ, समस्त छात्र-छात्राएं, मरीज और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 


ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया और सभी उपस्थित लोगों ने तिरंगे के प्रति निष्ठा की शपथ ली। इसके पश्चात् सभी को अल्पाहार और मरीजों को फल वितरित किए गए। अंत में डॉ. पुनीत आर शाह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

No comments