Header Ads

test

श्री शक्ति स्कूल केकड़ी में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

अजमेर रोड स्थित श्री शक्ति सेकेंडरी स्कूल, केकड़ी में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रांगण में रंगारंग प्रस्तुतियों की धूम रही, जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भवानी सिंह शक्तावत ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, "स्वतंत्रता दिवस हमारे भारत देश की आन, बान, और शान है। इस राष्ट्र पर्व को हमें गर्व के साथ एक त्यौहार की तरह मनाना चाहिए।"ध्वजारोहण की रस्म श्रीमती राकेश कंवर द्वारा संपन्न की गई। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा, "हमारे बच्चों को श्रेष्ठ शिक्षा प्राप्त कर माता-पिता, गुरु और राष्ट्र का नाम रोशन करना चाहिए। यदि हम सभी राष्ट्र प्रेम की भावना से ईमानदारी से कार्य करें, तो सफलता शीघ्र ही मिलेगी।"


कार्यक्रम के अंत में श्रीमती रानी छिपा और कीर्ति राठौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन पर 'जय हिंद' और 'वंदे मातरम' के नारों के साथ देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत वातावरण बना रहा। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं, और अभिभावकगण उपस्थित थे, जिन्होंने मिलकर इस दिन को विशेष और यादगार बनाया।

No comments