Header Ads

test

निर्मला कोठारी महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

सावर कस्बे के निर्मला कोठारी महाविद्यालय में 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाविद्यालय के निदेशक एस.एन. न्याति ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी के द्वारा ध्वजारोहण से हुई। इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें कुल 11 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं अविनाश कोठारी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में निवर्तमान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन धाबाई और सुमन कोठारी उपस्थित रहे। इन अतिथियों ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक रामबाबू सोनी, धनराज जांगिड़, छीतर लाल बलाई, आशा त्रिपाठी, सलमा गौरी, राजेंद्र मीणा, रामगोपाल मेघवंशी, तंजीम खान और कार्यालय सहायक श्याम लाल नुवाल, कैलाश चंद्र, प्रहलाद गुर्जर सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्राध्यापक धनराज जांगिड़ द्वारा किया गया, जिससे समारोह को एक संगठित और प्रभावी रूप दिया गया। 


No comments