Header Ads

test

केकड़ी में बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में बंद: सकल हिंदू समाज का आह्वान


केकड़ी: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाओं के खिलाफ सोमवार को केकड़ी शहर में सकल हिंदू समाज द्वारा बंद का आह्वान किया गया। इस आह्वान का समर्थन नगर के विभिन्न व्यापार मंडलों ने स्वेच्छा से किया, जिसके परिणामस्वरूप शहर में पूर्णतया व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।


इस बंद को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), भाजपा और केकड़ी व्यापार मंडल सहित अन्य संगठनों का भी समर्थन मिला। इन संगठनों ने एकजुट होकर बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई और प्रदर्शन किया।

शहर में बंद के दौरान पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी। बाजार में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहा, जिससे शहर में शांति बनी रही।

No comments