केकड़ी में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार: फायरिंग और मारपीट के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
केकड़ी जिले में अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम और सराना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए फायरिंग और मारपीट करने वाले दो हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर की गई, जिसमें रामचंद्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और हर्षित शर्मा पुलिस उप अधीक्षक के सुपरविजन में टीम ने अपराधियों की धरपकड़ की।
घटना ग्राम टांटोटी की है, जहां रामपाल बागरिया अपने परिवार के साथ प्लाट पर निर्माण कार्य कर रहा था। इसी दौरान, गोपाल सिंह राठौड़ और अन्य व्यक्तियों ने फायरिंग कर रामपाल और उसके परिवार पर हमला किया। हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल रामपाल बागरिया को इलाज के लिए जेएलएन अस्पताल अजमेर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
गिरफ्तारी: घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक केकड़ी ने एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस थाना सराना और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच की और संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई में मुख्य आरोपी गोपाल सिंह राठौड़ (63) और नवल सिंह राठौड़ (49) को गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका: इस सफल कार्यवाही में सराना पुलिस थाना के थानाधिकारी विजय मीणा, जगदीश प्रसाद, राजेश मीणा, रामराज, राजकिरण, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, संजय और महेंद्र ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिली है।

Post a Comment