Header Ads

test

सिखवाल युवा परिषद केकड़ी के गठन को लेकर युवाओं ने की बैठक, संगठन निर्माण की रणनीति पर हुआ मंथन

केकड़ी, 11 अगस्त - नवगठित केकड़ी जिले में सिखवाल समाज के युवा संगठन के गठन को लेकर सिखवाल छात्रावास, दंड का रास्ता, केकड़ी में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में समाज के युवा सदस्यों ने संगठन निर्माण और आगामी कार्ययोजना पर गहन चर्चा की।


बैठक की अध्यक्षता दिनेश ओझा ने की, जबकि मंच संचालन मोहित सिखवाल द्वारा किया गया। बैठक के दौरान उपस्थित युवाओं ने संगठन की संरचना, समाज उत्थान, और सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए एक सशक्त संगठन बनाने पर जोर दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगस्त माह के अंतिम रविवार को एक बड़ी बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संगठन के गठन की औपचारिकता पूरी की जाएगी।


इस महत्वपूर्ण बैठक में मयंक सिखवाल, रामावतार सिखवाल, डॉ. विष्णु शर्मा, शंकर सिखवाल, राजेश जोशी, मुकेश ओझा, अटल बिहारी, अंकित पांडे, विनोद जोशी, अरविंद व्यास, दशरथ सिखवाल, नवरत्न सिखवाल, राजेंद्र व्यास, ऋषि शर्मा, गोपाल शर्मा, गणेश शर्मा, दीपक पांडे, पुष्पेंद्र शर्मा, शंकर मिश्र, पवन शर्मा, सुनील पांडे, मुकेश शर्मा, लोकेश शर्मा, अशोक पांडे, नितेश पांडे, भीमदेव शर्मा, रमेश व्यास सहित कई समाज के युवा सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में युवा सदस्यों ने समाज की प्रगति और विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। सभी सदस्यों ने इस पहल का स्वागत करते हुए आगामी बैठक के लिए तैयारियों पर ध्यान केंद्रित किया।

No comments