बीएलओ शिक्षकों को चुनावी कार्यों से मुक्त करने की मांग, केकड़ी शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन
केकड़ी । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा केकड़ी के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं अन्य सह शैक्षिक गतिविधियों में लगे बीएलओ शिक्षकों एवं शारीरिक शिक्षकों के स्थान पर निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों के लिए अन्य कार्मिकों को लगाए जाने की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष महेश शर्मा एवं उपशाखा अध्यक्ष नवलकिशोर जांगिड़ के संयुक्त नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्दनारायण शर्मा को ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर संभाग संगठन मंत्री सुरेश चौहान, जिला महिला मंत्री प्रभा पंचोली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चन्द जैन, सत्यनारायण चौधरी, शारीरिक शिक्षक सदस्य मदन मोहन परेवा, दिनेश कुमार वैष्णव, द्वारका प्रसाद बैरवा, देवीशंकर वैष्णव, रमेश चन्द सेन, अजय सांखला एवं रणजीत गुर्जर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment