मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर केकड़ी में युवा खेल सप्ताह का आयोजन
केकड़ी, 26 अगस्त 2024-पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकडी के तत्वाधान युवा खेल सप्ताह का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारंभिक गोविन्दनारायण शर्मा के सानिध्य में आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य कालूराम सामरिया ने बताया कि होकी के महान खिलाडी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष में राजस्थान सरकार के युवा मामले व खेल विभाग द्वारा 26 अगस्त से 31 अगस्त तक युवा खेल सप्ताह मनाया जा रहा है।
मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी विष्णुशर्मा ने विद्यालयों में अध्ययनरत राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खिलाडियों, खेल प्रक्षिक्षको, एनएसएस के स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेट्स की 2 किलोमीटर दीड को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। खिलाडियो द्वारा श्रमदान भी करवाया गया।
कार्यक्रम में महात्मा गांधी पायलेट विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक जेतवाल, अंतरराष्ट्रीय खिलाडी कोच सत्यनारायण चौधरी, जिला खेल अधिकारी महेश शर्मा, व्याख्याता हरिनारायण बिदा, शारिरिक शिक्षक किशन जाट, एन०सी०सी० प्रभारी हरिसिंह, एनएसएस प्रभारी पारस जैन व व्याख्याता शारिरिक शिक्षक गुलाब चन्द मेघवंशी ने सहयोग किया
Post a Comment