जैन पाठशाला अधिवेशन में केकड़ी के बच्चों ने मारी बाजी, तृतीय स्थान पर किया कब्जा
केकड़ी। श्री नेमीनाथ जैन मंदिर, बोहरा कॉलोनी, केकड़ी में संचालित श्री नेमीनाथ जैन पाठशाला के बच्चों ने हाल ही में टोंक में आयोजित वृहद्ध जैन पाठशाला अधिवेशन में भाग लिया और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अधिवेशन में सम्पूर्ण राजस्थान से लगभग 30 जैन पाठशालाओं के बच्चों ने हिस्सा लिया था।
पारस जैन मीडिया प्रभारी ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों ने जैन दर्शन पर आधारित नाटक, सामूहिक नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों के आधार पर श्रेष्ठ पाठशालाओं का चयन किया गया, जिसमें केकड़ी की श्री नेमीनाथ जैन पाठशाला ने तृतीय स्थान अर्जित कर नगर का गौरव बढ़ाया।
इस कार्यक्रम में पाठशाला के 50 बच्चों और अभिभावकों ने भाग लिया। पाठशाला के सहसंचालक रमेश कुमार रांटा, महावीर प्रसाद चौरूका और शिक्षिकाओं—अलका खुवाडा, अरुणा बंसल, टीना गोयल और चंद्रकांता खुवाडा ने बच्चों के प्रशिक्षण और प्रस्तुति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया, जिससे उनके उत्साह और मनोबल को प्रोत्साहन मिला।
Post a Comment