गुरुकुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल केकड़ी में जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
केकड़ी, 24 अगस्त 2024 - गुरुकुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे स्कूल की निदेशक आशा पालीवाल और चेयरमैन योगेश पालीवाल ने संयुक्त रूप से किया।
इस विशेष अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चे कृष्ण, राधा, सुरामा, और गोपियों के रूप में सज-धज कर आए और अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही मटकी फोड़ का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों ने विचित्र वेशभूषा में भी भाग लिया, जिससे कार्यक्रम में रंग और रौनक बढ़ गई।
कार्यक्रम का समापन प्रधानाध्यापिका रिंकू जैन के द्वारा किया गया, जिन्होंने इस सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया और बच्चों के प्रयासों की सराहना की। पूरा माहौल भक्ति और उल्लास से भरा रहा, जिससे जन्माष्टमी का यह पर्व और भी खास बन गया।
Post a Comment