Header Ads

test

पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी-उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

केकड़ी, 24 अगस्त 2024 - पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व अत्यंत हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ श्री कृष्ण के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि कृष्ण गोपाल पांडे ने श्री कृष्ण के जीवन और उनके उच्च आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म ग्रहों के सर्वश्रेष्ठ योग में हुआ था, जो उनके दिव्य व्यक्तित्व को दर्शाता है।


विद्यालय में राधा-कृष्ण बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। भैया निलेश कुमावत ने भजन "तेरे पूजन को भगवान" प्रस्तुत किया, जबकि प्राची जैन और उनकी सहयोगी बहिनों ने "कितना प्यारा है श्रंगार" भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। रास नृत्य में 31 छात्रों ने राधा-कृष्ण का रूप धारण कर अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।


प्रतियोगिता में बहिन नीलिमा को कृष्ण बनो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जबकि जिया साहू को द्वितीय स्थान से नवाजा गया। राधा बनो प्रतियोगिता में बहिन दिव्या सोलंकी और खुशी बारेठ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अनुष्का द्वितीय स्थान पर रहीं। सभी विजेताओं को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद पारीक, सदस्या ममता विजय, सूर्य प्रकाश विजय सहित विद्यालय के सभी शिक्षकगणों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्रीकांत मेघवंशी द्वारा किया गया और अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया।

No comments