केकड़ी में तिरंगा रैली: कल होगा भव्य आयोजन
केकड़ी, 9 अगस्त: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कल, 10 अगस्त को केकड़ी नगर में जिला प्रशासन द्वारा एक विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन में सभी केकड़ी वासियों से अपील की गई है कि वे बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और इस रैली को सफल बनाएं।
नगर परिषद केकड़ी ने सभी नागरिकों से इस आयोजन में भाग लेने का अनुरोध किया है, ताकि केकड़ी का नाम पूरे राजस्थान राज्य में गर्व से रोशन हो सके। रैली का शुभारंभ कल सुबह 10:15 बजे नगर परिषद से होगा, और इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों से भगवा या केसरिया वस्त्र पहनने का अनुरोध किया गया है। यह वस्त्र कुर्ता, टी-शर्ट, शर्ट आदि कुछ भी हो सकते हैं। यदि सिर पर भगवा पगड़ी या साफा धारण किया जाए तो यह रैली की शोभा को और बढ़ाएगा।
यह तिरंगा रैली देश की अखंडता और एकता के प्रति समर्पण का प्रतीक होगी, और सभी केकड़ी वासियों से अनुरोध है कि वे इसमें अवश्य शामिल हों। आइए, हम सब मिलकर इस आयोजन को एक भव्य रूप प्रदान करें और अपने जिले का नाम गौरव से ऊँचा करें।
.jpeg)
Post a Comment