केकड़ी पुलिस का ऑपरेशन: टॉप टेन अपराधी हनुमान जाट समेत तीन गिरफ्तार
केकड़ी। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह और पुलिस उपाधीक्षक हर्षित शर्मा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी भिनाय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए प्रकरण संख्या 191/2024 में टॉप टेन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना के अनुसार, परिवादी सत्यनारायण जाट ने पुलिस थाना भिनाय में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रामदेव जाट और अन्य ने उनके और उनकी पत्नी के साथ जान से मारने की नियत से मारपीट की। इस पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी हनुमान जाट, रामदेव, और आशा देवी को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:
1. हनुमान जाट (उम्र 32) निवासी एकलसिंगा, पुलिस थाना भिनाय, जिला केकड़ी
2. रामदेव जाट (उम्र 56) निवासी एकलसिंगा, पुलिस थाना भिनाय, जिला केकड़ी
3. आशा देवी (उम्र 39) निवासी एकलसिंगा, पुलिस थाना भिनाय, जिला केकड़ी
पुलिस की इस कार्रवाई में थानाधिकारी ओमप्रकाश और उनकी टीम, जिसमें राजेंद्र प्रसाद, मनमोहन, मनीष कुमार, सुमेर, ओमसिंह, मंजीत सिंह, सचिन कुमार, और सुश्री सुनिता शामिल थे, ने सराहनीय भूमिका निभाई। पुलिस ने आरोपियों से गहन पूछताछ की है और आगे की जांच जारी है।


Post a Comment