नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत वाद विवाद एवं शपथ ग्रहण का आयोजन
केकड़ी,12 अगस्त2024-राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शपथ ग्रहण और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी संकाय सदस्य और विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की।
कार्यक्रम की शुरुआत शपथ ग्रहण से हुई, जहां सभी उपस्थित लोगों ने केकड़ी जिले को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉ. नीता चौहान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा युवाओं को शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने युवाओं को विज्ञापन और सोशल मीडिया के भ्रामक संदेशों से सावधान रहने और वास्तविक हीरो को आदर्श मानकर अपने जीवन में सार्थक लक्ष्य स्थापित करने का सुझाव दिया।
माया पारीक ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया और उन्हें सही मित्रों के चयन के बारे में बताया। उन्होंने नशे की प्रवृत्ति से ग्रस्त लोगों को नशा मुक्त करने के तरीके भी साझा किए। प्राचार्य चेतन लाल रैगर ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा राष्ट्र के निर्माता होते हैं, और नशीले पदार्थ उनके जीवन को बर्बाद करके राष्ट्र के विकास में बाधक बनते हैं। वाद विवाद प्रतियोगिता में गोविंद सुथार, खुशीराम चौधरी, रिंकू धाकड़ और भूमिका कुमारी मीणा ने भी नशे से होने वाले नुकसान पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन ज्योति मीना ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कोमल सोनी ने दिया।



Post a Comment