Header Ads

test

सावर निर्मला कोठारी महाविद्यालय में नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई

सावर, 12 अगस्त: निर्मला कोठारी महाविद्यालय सावर में सोमवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज के निदेशक एस. एन. न्याति ने छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त भारत बनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र की ऊर्जा बताते हुए नशा मुक्ति अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।


कॉलेज कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी ने भी अपने देश को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में स्वीप प्रभारी रामबाबू सोनी, धनराज जांगिड़, छीतर लाल बलाई सहित अन्य शिक्षक और कर्मचारी भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर नशा मुक्त भारत के निर्माण का संकल्प लिया।


No comments