केकड़ी में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा मैराथन का आयोजन
केकड़ी, 12 अगस्त: भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय के निर्देश और राजस्थान के मुख्य सचिव के निर्देशों के अनुपालन में "हर घर तिरंगा - 2024" अभियान के तहत केकड़ी में तीसरे दिन तिरंगा मैराथन का आयोजन किया गया। सर्किट हाउस डाक बंग्लो से शुरू हुई इस मैराथन को उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी और नगर परिषद आयुक्त बंटी राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ सर्किट हाउस से प्रारंभ होकर अजमेर रोड पर तहसील कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई।
उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी ने इस अवसर पर कहा कि "हर घर तिरंगा" अभियान देश प्रेम की भावना से जुड़ा है और यह हमारे तिरंगे के प्रति सम्मान को प्रदर्शित करता है। उन्होंने सभी से इस अभियान में शामिल होने और स्वतंत्रता सेनानियों व वीर सपूतों को सम्मान देने की अपील की।
नगर परिषद आयुक्त बंटी राजपूत ने कहा कि मैराथन दौड़ के माध्यम से लोगों में देशभक्ति की भावना को प्रबल करने का उद्देश्य है और उन्होंने 13 से 15 अगस्त तक सभी से अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की। इस अवसर पर सिटी थानाधिकारी धोलाराम सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और शहरवासी भी उपस्थित रहे।



Post a Comment