Header Ads

test

राष्ट्रीय युवा खेल सप्ताह का समापन समारोह केकड़ी में संपन्न

केकड़ी: भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय तथा राजस्थान राज्य क्रिड़ा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में केकड़ी जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा खेल सप्ताह का समापन समारोह पटेल मैदान पर बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। इस आयोजन के संयोजक, गोविन्द नारायण शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, केकड़ी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राजेन्द्र चौधरी, प्रतिपक्ष नेता नगर परिषद केकड़ी थे। अध्यक्षता रामनिवास चौधरी, जिला खेल अधिकारी क्रिड़ा केन्द्र अजमेर ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल राठी, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष केकड़ी, बिरदी चंद वैष्णव, वरिष्ठ खेल विशेषज्ञ, अजय तुनवाल, अजमेर और महेश शर्मा, जिला खेल प्रकोष्ठ अधिकारी माध्यमिक, के साथ गुलाब चंद मेघवंशी, व्याख्याता शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे।


समारोह की शुरुआत में संयोजक मंडल द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण चौधरी, अंतर्राष्ट्रीय खेल विशेषज्ञ, ने कुशलता पूर्वक किया। समापन समारोह के दौरान अतिथियों ने हाकी, खो-खो, कबड्डी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, और एथलेटिक्स के लगभग 300 विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उनकी सेवाओं का सम्मान किया गया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम में किशन लाल जाट, सुरेश चंद आचार्य, राजेन्द्र सुजेडिया, शकुंतला सागर, लाली जाट, परमेश्वर जाट, रणजीत गुर्जर, शंकर खटीक, सुरेश साहू, देवन गुर्जर, सिंटु साहू, भवानी सिंह, अशोक नेणा और राजेन्द्र लोधा सहित कई शारीरिक शिक्षकों ने अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

No comments