केकड़ी में 2 सितंबर को 3 घंटे की बिजली कटौती
केकड़ी, 1 सितंबर 2024: केकड़ी क्षेत्र के 132 के.वी ग्रिड सब स्टेशन पर आवश्यक रखरखाव और मरम्मत कार्य के चलते 2 सितंबर 2024 को दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान 132 के.वी ग्रिड सब स्टेशन से जुड़े 33/11 के.वी. ग्रिड सब स्टेशनों के माध्यम से विद्युत आपूर्ति करने वाले फिल्टर प्लांट बघेरा रोड केकड़ी, फिल्टर प्लांट जुनियां, बघेरा, रिको केकड़ी, भटटा, एकलसिंहा, जुनियां, बघेरा, कालेड़ा कृष्ण गोपाल, पारा, प्रान्हेड़ा, कादेडा, सांपला, अजगरा सहित अन्य गांवों और क्षेत्रों में बिजली कटौती की जाएगी।
इस बिजली कटौती का असर केकड़ी क्षेत्र के पुरानी केकड़ी, देवगांव गेट, बघेरा रोड, सुरजपोल गेट, पुराना कोटा रोड, सब्जी मंडी, घंटाघर, उगाई, सरसड़ी आदि क्षेत्रों पर पड़ेगा। मुकेश मीणा, सहायक अभियंता ने बताया कि यह कदम आवश्यक रखरखाव और मरम्मत कार्य के मद्देनजर उठाया जा रहा है ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की बिजली आपूर्ति में बाधा ना हो। इस दौरान प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया है।

Post a Comment