Header Ads

test

केकड़ी में एटीएम धोखाधड़ी का मामला, दो लोगों के खाते से निकाले 90,000 रुपये

केकड़ी, 1 सितंबर 2024-केकड़ी शहर के काजीपुरा निवासी रामस्वरूप तेली और पुरानी केकड़ी के लक्ष्मण कुमार सैनी के साथ एक बड़ी धोखाधड़ी की घटना सामने आई है। 31 अगस्त 2024 को शाम 5 बजे के करीब, रामस्वरूप तेली ने केकड़ी के अजमेर रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की। इसी दौरान, कुछ अनजान व्यक्ति एटीएम में प्रवेश कर उनसे बातचीत में उलझाने लगे और चालाकी से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया।


रामस्वरूप तेली जब एटीएम से पैसे निकालकर वापस लौटे, तब उन्हें पता चला कि उनके खाते से 60,000 रुपये निकाल लिए गए हैं। थोड़ी देर बाद, उन्हें फिर से 10,000 रुपये और 5,000 रुपये के दो अन्य ट्रांजैक्शन के मैसेज मिले। कुल मिलाकर उनके खाते से 75,000 रुपये निकाल लिए गए। 

इस घटना के तुरंत बाद, केकड़ी के एक अन्य निवासी लक्ष्मण कुमार सैनी भी उसी एटीएम में पैसे जमा करवाने पहुंचे, जहां उन्हीं व्यक्तियों ने उनका भी एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी की। लक्ष्मण के खाते से भी दो बार में कुल 15,000 रुपये निकाल लिए गए।

दोनों पीड़ितों ने तुरंत केकड़ी पुलिस थाने में इस धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। पुलिस थानाधिकारी धोलाराम ने बताया कि यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 318(3) और 61(2)(ए) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है, और आगे की जांच सउनि राकेश कुमार द्वारा की जा रही है।

पीड़ितों ने इस घटना के बाद संबंधित बैंक शाखा में जाकर अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा दिया। पुलिस ने कहा कि वे जल्द ही अपराधियों को पकड़ने के प्रयास में जुटी है और पीड़ितों को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

No comments