Header Ads

test

ग्राम पारा में हुआ निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन, संक्रामक बीमारिओं से बचाव के बताये उपाय

29 अगस्त 2024 केकड़ी-यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होमियोपैथी, केकड़ी, के सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर, के माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा से गोद ग्राम योजना के अंतर्गत गोद लिए ग्राम पारा में दिनांक 29/08/2024 को  निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन  किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम पारा में आयोजित  इस शिविर में पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों ने होम्योपैथिक परामर्श एवं औषधियों का लाभ प्राप्त किया।


नोडल अधिकारी, ग्राम गोद योजना डॉ अर्चना दुबे एवं सचिव, ग्राम गोद योजना समिति डॉ डेज़ी भारद्वाज ने चिकित्सा परामर्श के साथ साथ, ग्राम वासियों को बरसात के इस मौसम में होने वाली संक्रामक बीमारिओं से बचाव  की जानकारी साझा की।

नर्सिंग कम्पाउण्डर  विशन गुर्जर  एवं अमित मीणा ने शिविर में अपनी सेवाएँ प्रदान कर इस आयोजन को सफल बनाया।यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होमियोपैथी के प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ पुनीत आर शाह ने सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित शिविर की सराहना की तथा आम जनता को बरसात के मौसम में होने वाली बिमारियों से बचने एवं स्वस्थ रहने का सन्देश दिया |

No comments