Header Ads

test

विश्व आदिवासी दिवस की धूमधाम: आन अकेडमी विद्यालय में रंगारंग प्रस्तुतियां

9 अगस्त को मनाया जाने वाला विश्व आदिवासी दिवस आन अकेडमी विद्यालय में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिसमें उन्होंने आदिवासी वेशभूषा धारण की और हमारे जीवन में पेड़-पौधों के महत्व को बताया।


बच्चों ने अपने प्रस्तुतियों के माध्यम से आदिवासियों के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती वन्दना सांखला और प्रधानाध्यापिका श्रीमती आभा अलुदिया भी उपस्थित थीं। उन्होंने बच्चों का हौंसला बढ़ाया और पर्यावरण तथा पेड़-पौधों के हमारे जीवन में अमूल्य महत्व के बारे में बताया। बच्चों को पेड़ पौधे उगाने और उनका ख्याल रखने के लिए भी जागरूक किया गया।


विद्यालय में इसी अवसर पर एक सेमीनार भी आयोजित किया गया, जिसमें डाॅ. देवेंद्र जी बल्हारा ने बच्चों की शिक्षा, व्यवहार, पालन पोषण, रिश्तों और रोजगार से संबंधित अभिभावकों की समस्याओं और उनके समाधान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने भावी पीढ़ी के उज्ज्वल और सन्मार्ग भविष्य की कामना की। इस प्रकार, आन अकेडमी विद्यालय में विश्व आदिवासी दिवस बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया, जिसमें बच्चों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

No comments