पटेल मैदान में होगा ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी जोरों पर
केकड़ी: पी. एम. श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए शहर के निजी और राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा और जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा ने की।
जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त को सुबह 9:05 बजे पटेल मैदान में ध्वजारोहण किया जाएगा। सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी करेंगे। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित "एक शाम शहीदों के नाम" कार्यक्रम में चयनित प्रस्तुतियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल किया जाएगा।
जिला खेल प्रभारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट और विद्यालयों के छात्र-छात्राएं परेड और व्यायाम प्रदर्शन में भाग लेंगे। देवनारायण विद्यालय के प्रधानाचार्य राधेश्याम कुमावत ने ऐतिहासिक स्मारकों, वीर सपूतों और सांस्कृतिक धरोहर पर झांकियां निकालने का सुझाव दिया। बैठक में बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या हेमन पाठक और पायलेट विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक जेतवाल ने भी सहयोग किया। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य कालू राम सामरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण सोनी ने किया।



Post a Comment