राजकीय विद्यालय जुनियां में मानक क्लब की शुरुआत, छात्र-छात्राओं ने दिखाई उत्कृष्टता
केकड़ी, 31 अगस्त 224- भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की जयपुर शाखा द्वारा आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जुनियां में एक विशेष कार्यक्रम के तहत मानक क्लब की स्थापना की गई। इस क्लब का उद्देश्य छात्रों के जीवन में गुणवत्ता सुधारने के लिए उन्हें मानकों के बारे में जागरूक करना और उनके जीवन में मानवीकरण का पोषण करना है। BIS का मानना है कि विद्यार्थी ही एक मजबूत, जीवंत और गतिशील भारत के निर्माता हैं।
कार्यक्रम के दौरान एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में गणेश वर्मा और सुमन यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सन्जू गुर्जर और देवराज गुर्जर ने द्वितीय स्थान हासिल किया। तृतीय स्थान पर प्रिया बैरवा और राधेश्याम वर्मा रहे, और चर्तुथ स्थान मनीष कुमार और नेहा गुर्जर ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के विजेताओं को भारतीय मानक ब्यूरो से प्राप्त राशि से पुरस्कार वितरित किए गए। पुरस्कार वितरण का कार्य विद्यालय के प्रधानाचार्य पप्पूलाल रैगर, BIS प्रभारी व्याख्याता साव्या शिल्ला, प्रहलाद मीणा, त्रिलोक चंद, दीपिका इनाणी और वरिष्ठ अध्यापक वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार द्वारा किया गया।
इस आयोजन में व्याख्याता जितेन्द्र सिंह शक्तावत, रामेश्वर लाल कीर, सत्यनारायण वैष्णव, दीपेन्द्र सिंह पालावत, शिक्षिका मेघना शर्मा और आशा पारीक ने विशेष योगदान दिया।


Post a Comment