Header Ads

test

केकड़ी में भारत को जानो प्रतियोगिता: 22 स्कूलों के 1000 विद्यार्थियों ने किया प्रतिभा प्रदर्शन

केकड़ी, 31 अगस्त: भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रथम चरण की परीक्षा आज केकड़ी ब्लॉक के 22 विद्यालयों में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में केकड़ी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 1000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारत की संस्कृति, इतिहास, और विरासत के बारे में जागरूक करना है।


भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन परिषद के स्थाई प्रकल्प के तहत किया गया था। प्रतियोगिता में केकड़ी के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के अजगरा, सरसडी, नाईखेडा, मोलकिया, तसवारिया, चंडाली, ताजपुरा, मेवदा, देवलिया जूनिया, और बघेरा के विद्यालयों ने भी हिस्सा लिया। 


शाखा सचिव दिनेश वैष्णव के अनुसार, लिखित परीक्षा का आयोजन शनिवार सुबह 9 बजे से 10 बजे तक संबंधित विद्यालयों में किया गया। इस परीक्षा में 50 प्रश्नों का एक प्रश्नपत्र दिया गया था, जिसे हल करने के लिए विद्यार्थियों को 50 मिनट का समय और ओएमआर शीट भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया।


भारत को जानो प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया था: कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 6 से 8) और वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 9 से 12)। कनिष्ठ वर्ग में 350 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जबकि वरिष्ठ वर्ग में 650 विद्यार्थियों ने अपनी जानकारी को परखा। 


प्रकल्प प्रभारी रामधन प्रजापत ने बताया कि परीक्षा के दौरान भारत विकास परिषद के वित्त सचिव भगवान माहेश्वरी, कैलाश चंद जैन, राजेश लखोटिया, महावीर पारिक, यज्ञनारायण सिंह शक्तावत, हरिनारायण बिदा और अंजू शास्त्री ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। 







No comments